चिन्हित महिलाओं में बल्ली उर्फ मीना शर्मा थाना जहांगीराबाद, रमाकांती बाई थाना कमला नगर, ममता शर्मा थाना कमला नगर तथा धन्वन्तरि राठौर थाना जहांगीराबाद, सुल्ताना बी पत्नी जावेद हसन, रजनी पत्नी हरभजन कलसी थाना अशोका गार्डेन, चंदप्रभा उर्फ गुडि़या सिसोदिया थाना कोतवाली हैं। प्रशासनिक अधिकारी भी स्वीकार करते हैं कि बदलते दौर में बदली महिलाओं की सोच ने इन्हें अपराध के दलदल में धकेलना शुरू किया है। राजनीतिक व सामाजिक चिन्तक अश्वनी कुमार तो यहां तक कहते हैं कि आजाद खयालों की जिन्दगी को सच करने की होड़ व संकोच के पर्दे से बाहर निकलने के बाद महिलाएं यह नहीं समझ पातीं कि वे जो कर रही हैं वह गलत है।
Tuesday, January 6, 2009
लाज का घूंघट, अपराध की दुनिया
चिन्हित महिलाओं में बल्ली उर्फ मीना शर्मा थाना जहांगीराबाद, रमाकांती बाई थाना कमला नगर, ममता शर्मा थाना कमला नगर तथा धन्वन्तरि राठौर थाना जहांगीराबाद, सुल्ताना बी पत्नी जावेद हसन, रजनी पत्नी हरभजन कलसी थाना अशोका गार्डेन, चंदप्रभा उर्फ गुडि़या सिसोदिया थाना कोतवाली हैं। प्रशासनिक अधिकारी भी स्वीकार करते हैं कि बदलते दौर में बदली महिलाओं की सोच ने इन्हें अपराध के दलदल में धकेलना शुरू किया है। राजनीतिक व सामाजिक चिन्तक अश्वनी कुमार तो यहां तक कहते हैं कि आजाद खयालों की जिन्दगी को सच करने की होड़ व संकोच के पर्दे से बाहर निकलने के बाद महिलाएं यह नहीं समझ पातीं कि वे जो कर रही हैं वह गलत है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
बहुत सुंदर लेख..बहुत सही कहा आपने....
Post a Comment